
कन्नौज: तेज बारिश का कहर जानलेवा साबित हुआ है सदर तहसील के जलालाबाद जलालाबाद कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। एक घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद उद्दिमापुर पट्टी गांव की है।
दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उत्तमापुर पट्टी का मजरा के ग्राम तिर्वा पट्टी में अजय कुमार शंखवार पुत्र रूपचन्द के मकान का लिंटर पड़ रहा था। अचानक लेंटर गिरने के कारण मलबे में श्यामजीत सक्सेना पुत्र रूपचंद उम्र 30 वर्ष भुपेद्र दोहरे उफ़ टिंकू पुत्र रूपलाल दोहरे निवासी भवानीपुर,अनौगी की मौत हो गई।हादसे के वक्त करीब 15 मजदूर लेंटर के नीचे काम कर रहे थे।
लेंटर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया हैअब तक दो मजदूरों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। बाकी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।मौके पर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और प्राथमिकता मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/