कन्नौज: रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में दो की मौत

भास्कर ब्यूरो

  • हादसे के बाद फर्रुखाबाद कानपुर मार्ग पर लगा जाम
  • पुलिस ने शव और रोडवेज बस को हटाकर खुलवाया जाम

गुरसहायगंज,कन्नौज। बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे फर्रुखाबाद गुरसहायगंज मार्ग पर कस्बा समधन के निकट रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों युवक दवा की कंपनी में काम करने वाले बताए जाते हैं।

फर्रुखाबाद के मोहल्ला आकलगंज निवासी अक्षय कुमार उम्र 23 वर्ष अपने साथी अनुराग सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी आवास विकास बढ़पुर फर्रुखाबाद के साथ दवा की एक कंपनी में काम करते थे। बुधवार की दोपहर करीब 12 :00 बजे दोनों बाइक से फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज की ओर दवा का मार्केट करने आ रहे थे। कस्बा समधन के निकट एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार में किसी वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रही बरेली डिपो की बस जो कानपुर से बरेली जा रही थी मैं बाइक सामने से जाकर घुसी और टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना पाकर कार्यवाहक कोतवाल विष्णुकांत तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस और शव को सड़क से हटवा कर लगे जाम को खुलवाया। मृतक के मोबाइल पर फोन आने पर उनके नाम और पते की जानकारी होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर