
Kannauj : कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की मध्यरात्रि बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बलिया जा रही एक तेज रफ्तार बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 187 किलोमीटर कट पर आलू से भरे डीसीएम ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार भी अनियंत्रित होकर बस में जा भिड़ी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस के करीब 35 यात्री चोटिल बताए जा रहे हैं।
डीएम और एसपी ने घायलों का जाना हाल
सूचना मिलते ही डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसपी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की कमान संभाली। घायलों को एंबुलेंस से तुरंत मेडिकल कॉलेज कन्नौज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है।