गुरसहायगंज : 57 करोड़ की परियोजना से बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी

गुरसहायगंज : कस्बा स्थित पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए शासन से बजट का आवंटन हो चुका है। कार्यदायी संस्था जल्द ही काम शुरू करेगी। फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी।

स्थानीय रेलवे स्टेशन से 24 घंटे में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियाँ और मालगाड़ियाँ गुजरती हैं। इस कारण पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक लगभग हर 15 से 20 मिनट बाद बंद कर दिया जाता है, और यह काफी देर तक बंद रहता है, जिससे जाम लग जाता है।

इसे देखते हुए छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण की पहल की। उन्होंने यह मुद्दा तीन दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रमुखता से उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति देते हुए फ्लाईओवर निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।

फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति मिलते ही नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि इसके बनने से पूर्वी क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

हालांकि, फ्लाईओवर की लंबाई को लेकर कुछ लोगों में चिंता भी है, क्योंकि इससे कई लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिनका व्यापार पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के आसपास स्थित है। वहीं, बिजलीघर के बाहर नगर पालिका द्वारा बनाई गई एक दर्जन से अधिक दुकानों को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि फ्लाईओवर बनने के बाद इन दुकानों का अस्तित्व समाप्त हो सकता है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल