कन्नौज : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया

कन्नौज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जनपदीय इकाई ने 3 सितम्बर को स्थापना दिवस राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में भव्यता से मनाया। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्याओं को रखा गया।एक राष्ट्र–एक चुनाव व्यवस्था लागू की जाए।

जीएसटी दरों में कमी और कर प्रणाली में सुधार हो।ऑनलाइन ट्रेडिंग व मॉल संस्कृति पर अंकुश लगे।नौकरशाहों की बेनामी संपत्तियों की जांच और कठोर कार्रवाई हो।विद्युत व माप-तौल विभाग की अवैध वसूली पर रोक लगे। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ हर जनपद में गठित किया जाए।व्यापारियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। प्राकृतिक आपदाओं/अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत कोष से मुआवजा मिले। 29 जून को भामाशाह जयंती की तर्ज पर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित हो।

अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि “अमेरिका की तानाशाही का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा।” उन्होंने जीएसटी विभाग की अनावश्यक छापेमारी और खाद्य सुरक्षा नियमों के नाम पर वसूली पर भी रोक लगाने की मांग की।कार्यक्रम में राहुल गुप्ता (युवा जिलाध्यक्ष), सौरभ गुप्ता (चेयरमैन तिर्वा), नरेश वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), सतीश चन्द्र कटियार, रामानंद वर्मा, राम प्रकाश गुप्ता “रामू भाई”, मुकेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी का अंग वस्त्र, पटुका और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें