Kannauj : रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 पर ट्रैक मरम्मत, यात्रियों को हुई परेशानी

  • दो नंबर प्लेटफॉर्म से गुजारी गई ट्रेनें

Gursahaiganj, Kannauj : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने वाले रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते मंगलवार को इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भेजा गया।

मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कानपुर की ओर से आने वाले रेलवे ट्रैक में मरम्मत का कार्य किया गया। इसके चलते एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर प्लेटफॉर्म नंबर दो कर दिया गया। रेलवे कर्मचारियों ने रेल की पटरियों की मरम्मत की, जिसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आवागमन फिर से शुरू हो गया।

छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लिया गया, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रेन की गति पर असर न पड़े, इसके लिए रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Mathura : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट, की स्वास्थ्य लाभ की कामना

अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ कंफर्म किया रिश्ता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें