Kannauj : थाना तिर्वा पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बाइक व मास्टर चाबी के साथ दबोचा

भास्कर ब्यूरो

Kannauj : तिर्वा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत तिर्वा पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ल की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोका। चालक कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में बाइक चोरी की पाई गई। आरोपी ने अपना नाम आर्यन उर्फ बृजेन्द्र राठौर (22) निवासी छिबरामऊ, हाल निवासी उन्नाव बताया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और लोहे की मास्टर चाबी मिली।

मामले में थाना तिर्वा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, उ.नि. ज्ञानेन्द्र सिंह, उ.नि. आशीष कुमार सिंह, हे.का. जयप्रकाश सिंह, का. ओमवीर चाहर, का. कौशिन्द्र निगम. मौजूद रहे ‌

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें