कन्नौैज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल फूंका, मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी को लेकर बैठक

  • अधिकारी आपसी समन्वय और सजगता के साथ कार्य करें ताकि त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके : जिलाधिकारी

कन्नौज : कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय और सजगता के साथ कार्य करें ताकि त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।

निर्वाचन से जुड़ा कार्य अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील होता है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य में समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी अपनी महती भूमिका निभाते हुए मतदाता सूची पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से तैयार कराएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नामावली से वंचित न रह जाए। साथ ही आपके जानकारी के बाद ही किसी का नाम जोड़ा या हटाया जाए।

अग्निहोत्री ने कहा कि बीएलओ की नियुक्ति पूर्णतः योग्य, जिम्मेदार और स्थानीय स्तर की समझ रखने वाले कार्मिकों से की जाए, ताकि वे क्षेत्र में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। साथ ही बीएलओ को उनके निर्धारित मतदान केंद्रों की समुचित जानकारी दी जाए और उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक बीएलओ की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों का सुपरविजन की भी स्पष्ट और सक्षम रूप से नियुक्ति की जाए।

बीएलओ या पर्यवेक्षक की कार्यशैली निरपेक्ष हो

उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी बीएलओ या पर्यवेक्षक की कार्यशैली में लापरवाही, पक्षपात या अनुशासनहीनता नहीं मिलनी चाहिए, ऐसी स्थिति पाए जाने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें