Kannauj: पशु क्रूरता अधिनियम में तीन गिरफ्तार

Kannauj: गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में एक मकान में अवैध रूप से पशुओं का वध किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि यहां पर पशुओं का वध किया जाता है जिसकी सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।


कस्बा चौकी प्रभारी दीपक कुमार, आरक्षी मोनू, गजेंद्र सिंह, नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर पशुओं के वध किए जाने की पोस्ट को संज्ञान में लेकर कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में गोपी कुरैशी के घर पर छापा मारा यहां पर मोहल्ला बगिया निवासी जफर, गांधीनगर निवासी इंतजार और गोपी कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जफर ने बताया कि वह लोग गोपे के घर पर पशुओं का वध करते हैं और इसके बाद उसके मांस की बिक्री करते हैं।

कस्बा चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पशुओं का वध किए जाने का सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हुआ है जिसके आधार पर शुक्रवार की देर रात गोपे कुरैशी के मोहल्ला गांधी नगर आवास पर छापा मार कर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गोपे कुरैशी के खिलाफ पहले से भी मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें :

डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें