
कन्नौज : शातिर चोरों के निशाने पर अब घरों, दुकानों, साजो समान की चोरी की वारदातों के बाद पालतू जानवर निशाने पर हैं। रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले शातिर चोर अब पालतू जानवरों को पार करने में लगे हैं।
तिर्वा नगर के एक मोहल्ले में घटी इस वारदात के बाद अब पशु पालकों को इन शातिर बदमाशों का खौफ सताने लगा है।अभी तक कन्नौज जिले के नगर क्षेत्र में चोरों का आतंक कहीं दुकानों मकानों तो कहीं सरेआम कीमती सामान पार करने तक सीमित था, पर अब तो ये शातिर चोर रात के अंधेरे में पालतू जानवरों को पार करने में जुट गए हैं। कीमती और पालतू आधा दर्जन जानवरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद।
बीते तीन दिन पूर्व तिर्वा नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी गोविंद पुत्र शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उनका कहना था कि 20 जुलाई की रात शातिर चोरों ने उनके 6 कीमती सुअर पार कर दिये। सुबह खोजबीन के बाद लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरी की वारदात की जानकारी हुई।खास बार यह रही, कि सीसीटीवी में कैद वारदात में कुछ लोग पालतू जानवरों को लग्जरी गाड़ी पर लाद कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, जांच पड़ताल जारी पुलिस तक पहुंचे इस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर अब पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।आखिर ये लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिये करने वाले शातिर चोर कौन और कहां के हैं, पुलिस जांच पड़ताल के बाद जल्द खुलासे का दावा कर रही है।फिलहाल उपरोक्त चोरी की घटना के बाद पालतू जानवरों के स्वामियों में भी अब शातिर चोरों का खौफ सताने लगा है।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में मॉडल भवन उपविधि-2025 प्रभावी