कन्नौज : चोरों ने घर में बोला धावा, 4 लाख के जेवर और नगदी किए पार, तलाश में जुटी पुलिस

  • चोरों की तलाश में जुटी है पुलिस

गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के मोहल्ला रामगंज में चोरों ने एक घर में घुसकर टंकी में रखें 4 लाख के सोने चांदी के जेवरात और पांच हजार की नगदी पार कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे।

कस्बा के मोहल्ला रामगंज निवासी अजय सिंह मजदूरी का अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रात में वह बच्चों सहित घर के दरवाजे पर सो रहा था कि मकान के ऊपरी हिस्से से जीने के रास्ते नीचे उतरे चोरों ने टंकी में रखें चार लाख रुपए कीमत के जेवरात और पांच हजार की नगदी चोरी कर ली। सुबह जब वह सो कर उठा तो टंकी टूटी हुई थी और अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

टंकी देखी तो उसमें से सोने चांदी के जेवरात और रुपए गायब थे। घर में चोरी हो जाने पर वह कोतवाली पहुंचा और कस्बा इंचार्ज दीपक चौधरी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। चौकी इंचार्ज में बताया कि आसपास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और चोरों का जल्द पता लगाकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। अजय सिंह ने बताया कि चोर करीब चार लाख रुपए कीमत के जेवर जो उनका पुश्तैनी था चोरी कर ले गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत