
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज, कन्नौज। योगीराज में भी मंदिरों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। बीते एक महीने में यह तीसरा मामला है जब चोरों ने किसी मंदिर को निशाना बनाया है। ताज़ा मामला कस्बे के चकोर रोड स्थित सिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोड़कर करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो दानपात्र टूटा हुआ देखकर हैरान रह गए। तुरंत मंदिर प्रबंधन से जुड़े रजत गुप्ता, प्रेमचंद श्रीवास्तव और मयंक गुप्ता को जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए। लोगों में आक्रोश देखा गया।
मौके पर पहुंची कस्बा चौकी प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 2 बजे तीन संदिग्ध लोग मंदिर के आसपास घूमते नजर आए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक चोरी का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि एक महीने पहले भवानीपुर गांव के प्राचीन मंदिर से लाखों रुपये के जेवर और पीतल के घंटे चोरी हुए थे। वहीं, दो दिन पहले डिगसरा गांव के मां शीतला देवी मंदिर से भी चोर आधा सैकड़ा से अधिक घंटे और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं से श्रद्धालुओं में भय और असंतोष बढ़ता जा रहा है।