Kannauj : दो दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने नगदी और सामान उड़ाया

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के चौराहे के निकट स्थित राम मार्केट में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर नगदी सहित करीब पचास हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया।

कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी नफीस और तालिब की राम मार्केट में जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार रात किसी समय अज्ञात चोरों ने पहले सामने लगे शटर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शटर न टूटने पर पीछे लगे दोनों दुकानों के शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान के अंदर से नोटों की माला और गोलक में रखे रुपए के अलावा अन्य जनरल स्टोर का सामान चोरी कर लिया।

मंगलवार की सुबह लोगों ने जब दुकान के टूटे शटर देखे, तो दुकान मालिकों को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना पर रोष व्यक्त किया। सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें रात करीब एक बजे दो लोग जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस सीसीटीवी के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें