कन्नौज : प्राचीन मंदिर से लाखों के जेवरात और पीतल के घंटे लूट कर चोर फरार

  • बेख़ौफ़ बदमाशों का प्राचीन मंदिर पर धावा
  • लाखों के जेवरात और पीतल के घंटे लूट कर फरार
  • पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ में स्थित प्राचीन मां शीतला देवी के मंदिर में शुक्रवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात और 50 किलो से अधिक वजन के पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई और मंदिर में हुई चोरी को लेकर उनमें रोष व्याप्त था।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ में प्राचीन मां शीतला देवी का ऐतिहासिक मंदिर है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। नवरात्र पर यहां विशाल मेला भी लगता है। शुक्रवार की रात किसी समय अज्ञात बदमाशों ने यहां धावा बोल दिया। मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर गर्भ ग्रह का भी ताला तोड़कर अंदर घुस गया और माता के पहने हुए लाखों के कीमत के जेवरात और 50 किलो से अधिक के वजन के पीतल के घंटे चोरी कर लिए। बदमाश मंदिर में लगी डीवीआर, दानपात्र भी चोरी कर ले गए हैं।

मंदिर के प्रबंधक श्यामू तिवारी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और यूपी 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। ऐतिहासिक मंदिर में चोरी की सूचना पर मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गया और घटना को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया।

श्यामू तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात, दानपात्र और करीब 50 किलो से अधिक के पीतल के घंटे चोरी कर लिए हैं। मालूम हो कि करीब 1 महीना पहले अनौगी चौकी क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में भी एक मंदिर से लाखों रुपए के जेवरात और पीतल के घंटे चोरी कर लिए गए थे लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं लग सका। मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें