
घटना की जानकारी देते रिटायर्ड टीचर बृज किशोर दुबे
भास्कर ब्यूरो
- भरे बाजार हुई घटना से फैली सनसनी
- रिटायर्ड टीचर बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे थे
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के रामगंज बाईपास पर दिनदहाड़े रिटायर्ड टीचर की बाइक से रूपयों से भरा थैला उतार कर चोर बाइक से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके सहारे पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है।
मूल रूप से थाना तालग्राम के गांव रनवा निवासी रिटायर्ड टीचर ब्रजकिशोर दुबे का कस्बा के मोहल्ला रामगंज में भी मकान है। गांव में उनका मकान बन रहा है। सरिया, सीमेंट दुकानदार को रुपए देने के लिए उन्होंने कस्बा के तिर्वा रोड स्थित एसबीआई से अपने खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले थे। उन्होंने बताया कि बाइक में लगी डिग्गी का बोल्ट टूटा होने के कारण उन्होंने रुपए झोले में रखे और उसे बाइक की हैंडल में टांग लिया। रामगंज बाईपास पर डिग्गी में बोल्ट लगवाने के लिए वह रुके। इस दौरान फोन आने पर वह बात करने लगे और उनका हाथ बाइक की हैंडल से हट गया।
इस बीच एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया। कुछ ही देर बाद जब उनकी नजर थैले पर गई तो वह गायब था। इधर उधर तलाश करने पर कोई नहीं मिला मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बैंक और बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखें। जिसमें एक 13 वर्षीय युवक बाइक से थैला उतारने के बाद बाइक पर बैठकर जाते दिखाई दिया। यह बाइक सवार उसका बैंक से पीछा करते हुए आ रहे थे। सूचना पाकर एसओजी टीम प्रभारी देवेश पाल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले में रिटायर्ड टीचर ने पुलिस को डेढ़ लाख रुपए गायब होने का प्रार्थना पत्र दिया है।