
गुरसहायगंज, कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग से पश्चिम दिशा में गई सर्विस रोड के किनारे बंद पड़े एक ढाबे में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम डुडवा बुजुर्ग हाईवे कट से पश्चिम दिशा की ओर गई सर्विस रोड के किनारे स्थित एक बंद पड़े ढाबे में नरकंकाल मिलने की सूचना किसी ने यूपी-112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कोतवाल आलोक कुमार दुबे को इसकी जानकारी दी। कोतवाल दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
नरकंकाल के पास एक झोला और दो बोरियां मिली हैं, जिनकी तलाशी ली गई। चर्चा है कि कई दिन पहले कोई अज्ञात व्यक्ति वहां आया होगा और उसकी वहीं मृत्यु हो गई, जिससे शव सड़कर नरकंकाल में बदल गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के गांवों में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार












