Kannauj : कस्बे में ऑटो-ई रिक्शा की भरमार से लगा जाम, घंटों फंसे रहे लोग

Gursahaiganj, Kannauj : त्योहारी सीजन को लेकर लोग भाई दूज के दूसरे दिन अपने घर वापस लौट रहे थे, तो उन्हें कस्बा में जाम का सामना करना पड़ा। लोग घंटों फंसे रहे, स्कूल बसें भी जाम में फंसीं, जिससे बच्चे परेशान हुए।

कस्बा की यातायात व्यवस्था पर ऑटो और ई-रिक्शा का दबाव साफ दिखाई दिया। सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा और ऑटो पूरे दिन कस्बा के अंदर घूमते रहते हैं, जिससे जाम लगा रहता है। शुक्रवार को त्यौहार मनाकर लौटते समय लोग भी इस जाम में फंसे। बाइक सवार महिलाएं और बच्चे घंटों जाम में फंसे रहने से परेशान हुए, वहीं स्कूल की बसें भी जाम में फंसी रहीं।

कस्बा में बिना पंजीकरण के करीब एक हजार ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनमें सवारी के साथ अक्सर टप्पेबाजी की घटनाएँ भी होती हैं। शासन के निर्देश पर पुलिस ने एक महीने पहले सख्ती की थी, जिसके बाद बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा सड़क से गायब हो गए थे, लेकिन अब फिर से चलने लगे हैं।

हालांकि अधिकारियों के आदेश हैं कि ऑटो को कस्बा के अंदर न घुसने दिया जाए, लेकिन उनका पालन नहीं हो पा रहा है। ऑटो और ई-रिक्शा के खड़े होने का स्थान नगर पालिका ने कस्बा के बाहर निर्धारित किया है, फिर भी पूरे दिन कस्बा के अंदर आने-जाने से जाम बना रहता है।

व्यापारी नेता अंकित गुप्ता और शिवम राज वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें