
गुरसहायगंज, कन्नौज। कस्बा के ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के गर्भ ग्रह का सुंदरीकरण किया जाएगा। मंदिर में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी/पनगवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष मोहन द्विवेदी और अपर जिलाधिकारी/प्रभारी पनगवा ट्रस्ट ने शनिवार की दोपहर कस्बा के ऐतिहासिक श्री राम मंदिर में पहुंचकर जन्माष्टमी पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। अधिकारियों ने गर्भ ग्रह का निरीक्षण किया और इसके सुंदरीकरण के निर्देश इंजीनियर चेतन शर्मा को दिए।
जिलाधिकारी में कहा की गर्भ ग्रह को भव्य रूप दिया जाए और मंदिर परिसर को भी चमकाया जाए। मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण का निरीक्षण कर उन्होंने पानी की निकासी को लेकर चर्चा की। परिसर में सफाई रखने और चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। खुले पड़े बिजली के तारों को व्यवस्थित करने को कहा। वन रहे हाल को जिलाधिकारी ने खुला रखने के निर्देश दिए कहा कि इसे सत्संग, कथा आदि के लिए उपयोग किया जाए।
मंदिर की भव्यता को लेकर ट्रस्ट के प्रभारी/अपर जिलाधिकारी से उन्होंने चर्चा की। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। जन्माष्टमी पर होने वाली भीड़ और प्रसाद वितरण की जानकारी जिलाधिकारी ने ली। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि मयंक गुप्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर RSS नेता ने कहा- ‘मुनीर की परमाणु धमकी से भारत नहीं डरता’