
Gursahaiganj,Kannauj : क्षेत्र के ग्राम बनियानी में हरी मिर्च की सैकड़ों बीघा फसल खराब होने की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी गांव पहुंचे और किसानों से जानकारी ली। किसानों के बताने पर उन्होंने बीज और दवा विक्रेता की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया।
जनपद के ग्राम बनियानी के किसान सबसे अधिक मिर्च का उत्पादन करते हैं। यहां की मिर्च उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा गुजरात, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी भेजी जाती है। सोमवार को किसानों ने जब अपनी फसल को खराब हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। इस पर उन्होंने नकली बीज दिए जाने का आरोप लगाते हुए गांव में प्रदर्शन किया था। इस खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता और जिला उद्यान अधिकारी सी.पी. अवस्थी गांव पहुंचे।
किसानों ने उन्हें बताया कि उन्होंने गांव के निकट इंदिरानगर स्थित सिसोदिया बीज भंडार से हरी मिर्च का बीज खरीदा था। दुकान पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी को दुकान बंद मिली। इस पर उन्होंने दवा और बीज का लाइसेंस निरस्त करने की बात कही। उन्होंने बताया कि दुकान बंद मिली है और कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।
अधिकारियों ने बताया कि किसानों की हरी मिर्च की फसल नष्ट हुई है, लेकिन किसानों द्वारा बताए गए 2000 बीघा क्षेत्र में फसल खराब होने की बात सही नहीं है। इतनी बड़ी एरिया में हरी मिर्च की खेती नहीं की जाती। मौसम की वजह से भी फसल को नुकसान होने की संभावना है। इस मामले की जांच के लिए कृषि वैज्ञानिकों को सूचना दी जा रही है।
मामले को लेकर किसानों का हाल बेहाल है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि आलू में मंदी की वजह से किसान पहले से ही परेशान था और उसके साथ दुकानदार ने ठगी की है। अधिक कमाई के लालच में दुकानदार ने किसानों को नकली बीज दिया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और किसानों को मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










