
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के फराहरन गांव निवासी मां-बेटी की गंगा में नहाने के दौरान डूबकर मृत्यु हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फराहरन निवासी लक्ष्मण मिश्रा कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जहां उनकी पत्नी और बच्चे साथ में रहते हैं। सोमवार को उनकी पत्नी प्रीति मिश्रा 35 वर्ष और पुत्री निशा मिश्रा 15 वर्ष दीपावली के त्योहार पर अपने गांव आई हुई थीं। सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे वे गांव के सामने बह रही गंगा नदी में स्नान करने गईं।
इस दौरान पुत्री निशा गंगा में डूबने लगी। पास में स्नान कर रही सुनीता शुक्ला उसे बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ी, लेकिन वह भी डूबने लगी। यह दृश्य देखकर निशा की मां प्रीति मिश्रा ने भी उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह सुनीता शुक्ला बचकर बाहर निकल आई, लेकिन प्रीति और उनकी पुत्री निशा गंगा में डूब गईं।
आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गंगा किनारे लोगों की भीड़ लग गई।
कोतवाल कपिल दुबे और नौरंगपुर चौकी प्रभारी राजेश रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि स्नान के दौरान मां-बेटी के डूबने से उनकी मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। दीपावली के त्योहार पर हुई इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।