
तिर्वा, कन्नौज : चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कहीं न कहीं हर दूसरे-तीसरे दिन शातिर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
बीती रात भी घर की छत पर सोए परिवार का फायदा चोरों ने उठाया और घर में घुसकर हजारों की नकदी व जेवरात पार कर रफूचक्कर हो गए।
बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के गांव खुमानपुरवा निवासी प्रताप यादव बीती रात अपने आवास की छत पर परिजनों के साथ सो रहे थे। रात करीब एक-डेढ़ बजे चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और ज्वैलरी पार कर दी। घटना को अंजाम देकर चोर भागने में सफल हो गए।
मामले की जानकारी शनिवार की सुबह परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव












