Kannauj : समधन में चोरों का आतंक, हाईटेंशन लाइन तोड़कर ट्रांसफार्मर से कीमती उपकरण और कॉपर चोरी

भास्कर ब्यूरो

Gursahaiganj, Kannauj : क्षेत्र के कस्बा समधन में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस चौकी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित लोहिया नगर ठाकुरद्वारा के पास अज्ञात चोरों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन कर ट्रांसफार्मर में लगे कीमती उपकरण और कॉपर चोरी कर लिया और फरार हो गए।

कस्बा समधन के ठाकुरद्वारा के निकट नगर की बिजली आपूर्ति के लिए दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इनमें से 250 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले हाईटेंशन लाइन को बाधित किया, इसके बाद ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिराकर तोड़ दिया और उसमें लगे कॉपर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर ट्रांसफार्मर पर पड़ी तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर हाईटेंशन लाइन पर रस्सी लटकी मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने रस्सी की मदद से लाइन को प्रभावित कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना तत्काल विद्युत उपकेंद्र को दी गई।

इस घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों और किसानों में रोष के साथ-साथ चिंता का माहौल है, क्योंकि इससे पहले भी चोर कई ट्रांसफार्मरों को निशाना बना चुके हैं। लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग से सुरक्षा बढ़ाने और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें