
भास्कर ब्यूरो
- आरपीएफ-जीआरपी और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बढ़ी परेशानी।
- हमारी रोज़ी-रोटी पर संकट, हर जगह होते परेशान :-टेंपो चालक
Kannauj : रेलवे स्टेशन पर टेंपो चालकों ने ठेकेदार पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। चालकों का कहना है कि स्टेशन परिसर में ठेकेदार द्वारा प्रत्येक टेंपो से 50 रुपये वसूले जाते हैं, जबकि अब तक किसी प्रकार का टेंपो स्टैंड उपलब्ध नहीं कराया गया है।चालकों का कहना है कि जैसे ही वे यात्रियों को बैठाने स्टेशन के भीतर पहुंचते हैं, आरपीएफ और जीआरपी के जवान सादी वर्दी में आकर चालान कर देते हैं। कई बार टेंपो छुड़ाने के नाम पर ₹3000 से ₹5000 तक की वसूली की जाती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, ट्रैफिक पुलिस और अब रेलवे ठेकेदार सभी ओर से वसूली हो रही है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है।
इस संबंध में जब आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंपो चालक अक्सर गलत स्थान पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे में नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की जाती है।चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रेलवे स्टेशन परिसर में नियमित टेंपो स्टैंड बनाया जाए और अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए ताकि वे ईमानदारी से अपनी जीविका चला सकें।














