
- कई किलोमीटर तक एसडीआरएफ की टीम ने नदी में ढूंढा
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवीपुरवा निवासी एक किशोर पुलिस के डर से पिछले रविवार गांव के पास बह रही नदी में कूद गया था, जिसका सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ की टीम नदी में कई किलोमीटर तक उसे खोज चुकी है और कानपुर गंगा बैराज तक तलाश की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
ग्राम देवीपुरवा निवासी किशनपाल चौकी नौरंगपुर क्षेत्र के एक गांव से काफी समय पहले एक युवती को ले गया था, जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। किशनपाल की तलाश में पिछले रविवार नौरंगपुर पुलिस ने देवीपुरवा में छापा मारा था, जहां वह नहीं मिला। पुलिस खेत पर उसकी तलाश में गई थी, जहां उसका छोटा भाई धर्मवीर मौजूद था। पुलिस को देखते ही धर्मवीर नदी में कूद गया। इस घटना से पुलिस बैकफुट पर आ गई और चुपचाप वापस चौकी लौट गई।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सातवें दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण, डीआईजी हरीश चंद्र और डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कई जगहों पर जाल लगाया गया और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया। कानपुर गंगा बैराज तक तलाश की गई, लेकिन सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने अब नदी के पश्चिमी दिशा में तलाशी अभियान शुरू किया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस की निगरानी में घर में हैं। उन्हें किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं है।
कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और टीमें लगातार लगी हुई हैं।
यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर
भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज