कन्नौज: एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे शिक्षक

  • तीन माह से वेतन न मिलने पर दूसरे दिन भी अध्यापकों ने दिया धरना

कन्नौज: सौरिख क्षेत्र में विद्यालय के शिक्षको ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर धरना दिया।प्रदर्शन कारी शिक्षको ने बताया कि जब तक वेतन नहीं मिलजाता है।तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।नगर के ऋषि भूमि इण्टर कालेज के अध्यापकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला जिसके चलते विद्यालय के शिक्षण कार्य के बाद अध्यापकों ने दूसरे दिन विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।प्रदर्शन कारी शिक्षको का कहना है।

हमारे विद्यालय का कर्मचारी अभय राम जिसको दिल का दौरा पड़ने पर मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती हैं।जिसको मौजूदा समय वेतन की आवश्यकता होने के बावजूद भी नही मिल पारहा है।वही प्रदर्शन कारी शिक्षको ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर वेतन नहीं मिला तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।इस मौके पर उपदेश दुबे ललित यादव ,पियूष पाल,सतवीर सिंह,प्रेम दीक्षित ,बिनोद शुक्ला, बिनीत कुमार त्रिपाठी,सुमलता यादव,सैयदा तबस्सुम फातिमा ,सहित अध्यापक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…