कन्नौज: मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[ मृतक की फाइल फोटो ]

गुरसहायगज, कन्नौज। बाइक से निजी विद्यालय जा रहे टीचर को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपुरवा निवासी अजमल उम्र 27 वर्ष कस्बा के मुजाहिद नगर स्थित एक निजी विद्यालय में टीचर था। शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे वह बाइक से स्कूल जा रहा था जैसे ही वह कस्बा की सब्जी मंडी के सामने पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने टीचर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर