कन्नौज : हरियाणा नौकरी पर गए युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

तिर्वा, कन्नौज : गांव के ही एक युवक के फोन पर नौकरी करने हरियाणा के हिसार गए युवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। रिपोर्ट दर्ज न होने पर आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ युवक का शव मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

थाना ठठिया के पट्टी गांव निवासी हरस्वरूप पुत्र स्व. फूलचंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई 32 वर्षीय हरीगोपाल को गांव के ही आशीष पुत्र सुभाष सक्सेना ने 26 अगस्त 2025 को फोन कर हरियाणा के हिसार में नौकरी दिलाने की बात कहकर बुलाया था। वहां आशीष के साथ दो अन्य लोग भी रहते हैं।

आशीष के बुलावे पर हरीगोपाल हिसार गया था। वहां आशीष और दो अन्य के साथ विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। इसके बाद हरीगोपाल की मौत की सूचना दी गई और शव भेजने की बात कही गई।

शनिवार की सुबह हरस्वरूप परिजनों के साथ मृतक का शव लेकर गांव पहुंचे। परिजनों का आरोप था कि थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आक्रोशित परिजन शव को तिर्वा–ठठिया मार्ग पर पट्टी गांव के सामने रखकर जाम लगाने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने और हंगामा जारी रहा। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बाद में तिर्वा एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने अधिकारियों से पुलिस की शिकायत की। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक घंटे से अधिक समय बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसके बाद शव सड़क किनारे रखा गया। पुलिस कार्रवाई शुरू होने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू होने पर परिजन शांत हुए।

मृतक हरीगोपाल की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी पूनम, 3 वर्षीय पुत्री सृष्टि, 5 वर्षीय पुत्र कार्तिक और अन्य परिजन गम में डूबे रहे। मृतक की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व कानपुर नगर के बिल्हौर क्षेत्र के पिहानी गांव में हुई थी। समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें