
- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिर्वा में सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन
- डायरेक्टर व मेस कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Kannauj : कन्नौज जिले के तिर्वा–बेला वाया औरैया मार्ग पर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिर्वा में बुधवार दोपहर बाद हॉस्टल और मेस की अव्यवस्थाओं को लेकर सैकड़ों छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। नारेबाजी करते हुए छात्र कॉलेज परिसर में घूमते हुए डायरेक्टर कार्यालय के बाहर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
छात्रों का कहना है कि उनसे प्रति वर्ष छह माह के लिए हॉस्टल शुल्क 14 हजार और मेस के 18,500 रुपए वसूले जाते हैं, इसके बावजूद साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। नाश्ता, दूध और भोजन घटिया स्तर का दिया जा रहा है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर कॉलेज डायरेक्टर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और अनुशासनात्मक कार्रवाई व परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जाती है। वहीं मेस कर्मचारियों द्वारा भी अभद्रता की जाती है।
सूचना पर वार्डन व कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र शांत नहीं हुए। छात्रों ने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर समाधान की मांग की है।
यह भी पढ़े : क्या ईरान में खत्म हो जाएगा इस्लामिक रिपब्लिक? प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रेजा पहलवी ने किया ऐलान











