कन्नौज : स्कूल में शिक्षिका की पिटाई से छात्र जख्मी, परिजनों ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

  • शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया
  • एक बच्चे का सामान चोरी हो जाने पर की पिटाई

गुरसहायगंज, कन्नौज। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र का कुछ सामान चोरी हो जाने से शिक्षिका ने एक बच्चे को पूछताछ के दौरान इतना पिता की उसके शरीर पर चोटों के निशान पड़ गए और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घर पहुंचे छात्र ने परिजनों को घटना बताई जिस पर शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारामऊ बांगर निवासी अभिषेक तिवारी का 9 वर्षीय पुत्र अर्पित तिवारी ग्राम सराय में प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता है। सोमवार को क्लास में पढ़ने वाले किसी छात्र का कुछ सामान चोरी हो गया था जिस पर मंगलवार को छात्र ने मामले की जानकारी क्लास की शिक्षिका को दी जिस पर शिक्षिका ने बच्चों से चोरी के सामान के बारे में पूछताछ की।

इस दौरान उसने अर्पित तिवारी से भी चोरी गए सामान की जानकारी ली और कुछ ना बताने पर उसे डंडों से इतना पिता की वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विद्यालय से छुट्टी के बाद घर पहुंचे छात्र में परिजनों को मामले से अवगत कराया जिस पर बुधवार को उसके पिता ने नौरंगपुर चौकी पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें