
[ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते लोग ]
- पाकिस्तान के विरोध में जमकर की नारेबाजी
गुरसहायगंज, कन्नौज। पहलगाम में हुई घटना के विरोध में गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के कस्बा मलिकपुर में जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की।
पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले से चारों तरफ लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है और सोशल मीडिया पर जहां पाकिस्तान के खिलाफ लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वही गुरुवार को कस्बा मलिकपुर में जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष सोनू बघेल, आलोक यादव, अभय ठाकुर, मुकेश शर्मा आदि तमाम लोगों ने पहलगाम हमले की विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर उसके विरोध में जमकर नारेबाजी की।
उन लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध खत्म कर देना चाहिए और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। इस दौरान मौजूद लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।