
Gursahaiganj, Kannauj : बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस पूरी तरह से सजग दिखाई दी। शनिवार को कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा में फ्लैग मार्च किया।
दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं होने देना चाहती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला।
बॉडी प्रोटेक्ट, हेलमेट पहने और अत्याधुनिक शस्त्रों से लैस पुलिसकर्मी दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर सवार होकर कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया। जीटी रोड, तिर्वा रोड, गांधीनगर आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
कोतवाल ने लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










