
- मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर के पूर्वी बाईपास का
- रोडवेज बस को टक्कर मारने वाली कार पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा
Kannauj : छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास के पास एक कार सवार ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। कार चालक को पकड़ने के बाद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि जिस कार से रोडवेज बस की भिड़ंत हुई थी, वह चोरी की है और जसोदा टोल प्लाजा के पास से चोरी हुई थी। पकड़ा गया युवक असम के गुवाहाटी का बताया गया है।
मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल तेज हुई तो पता चला कि कार का मालिक फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के बंथल शाहपुर गांव निवासी मुशीर पुत्र अफाक है। इस संबंध में मुशीर के भाई नासिर ने बताया कि यह कार उसे उसकी शादी में मिली थी।
सूचना पर कोतवाली पहुंचे नासिर ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मुंबई में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। रविवार को वह अपनी पत्नी फलक और एक वर्षीय बेटे अनाया के साथ अपनी ससुराल बिल्हौर जा रहे थे। कार में फास्टैग न लगे होने के कारण जसोदा टोल प्लाजा के पास कार खड़ी कर फास्टैग बनवाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक कोई व्यक्ति उनकी कार को छिबरामऊ की ओर लेकर भाग निकला।
नासिर के मुताबिक मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी।
नासिर ने आगे बताया कि वह अपनी कार को पकड़ने के लिए पीछे से छिबरामऊ की ओर पहुंच ही रहे थे कि, इससे पहले ही किसी बस से कार की भिड़ंत होने और कार के पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिल गई, जिसके बाद वह छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे।
कोतवाली पहुंचकर नासिर ने पकड़ी गई कार को अपनी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कार में पत्नी का बैग भी रखा था, जिसमें 17 हजार रुपये की नकदी के अलावा सोने के झाले, जंजीर और अन्य जेवरात भी थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इसके अलावा खुद को असम के गुवाहाटी का निवासी बताने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है।










