
गुरसहायगंज : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लालफीताशाही के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
नगर अध्यक्ष विपिन कौशल की दुकान पर व्यापारियों द्वारा फूल-मालाएं और प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों से यह भी जानकारी मिली है कि कुछ अधिकारी जांच के नाम पर अवैध धन वसूली कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जीएसटी से सबसे अधिक मध्यम और छोटे व्यापारी प्रभावित हैं। इसका सरलीकरण कराने के लिए वह शीघ्र ही केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे और व्यापारियों को हो रही समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कई जिलों से सूचना प्राप्त हुई है कि जीएसटी अधिकारी जांच के नाम पर बैरियर पर खड़े होकर अवैध वसूली करते हैं, इस संबंध में भी वित्त मंत्री से शिकायत की जाएगी।
इस दौरान जिला महामंत्री नीरज मिश्रा ने गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में हाल में हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन घटनाओं के खुलासे के लिए वे संबंधित पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इन पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, नगर अध्यक्ष विपिन कौशल, उमाकांत सैनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/