Kannauj : राज्य मंत्री असीम अरुण की पहल, से बनेगा आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट

Kannauj : समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण ने युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रामलीला ग्राउंड में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹24.99 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

इस संबंध में असीम अरुण ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
परियोजना का कार्य यूपी सिडको को सौंपा गया है। राज्य मंत्री ने कहा कि इस कदम से कन्नौज के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएँ मिलेंगी और जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह कोर्ट न केवल बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा, बल्कि अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन देगा।
यह पहल कन्नौज के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें