
- डर की वजह से बाराती भाग गए
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी के गांव तरपुरवा में बुधवार की देर रात बारात चलने के दौरान गांव वालों ने बैंड वालों से मारपीट कर दी जिस पर जब बारातियों ने बीच बचाव किया तो ग्रामीणों ने उनकी भी जमकर धुनाई कर दी। जिससे बारात में भगदड़ मच गई और तमाम बाराती बिना खाना खाए ही गांव से भाग गए। मारपीट से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है।
क्षेत्र के ग्राम तरपुरवा निवासी रामनिवास की पुत्री रागिनी की बारात बुधवार को फतेहगढ़ के मोहल्ला दीना नगला से आई थी। नाश्ता आदि के बाद देर रात बारात बैंड बाजा के साथ जब चल रही थी तभी किसी बात को लेकर गांव के लोगों की बैंड बाजा वालों से विवाद हो गया और मामला बढ़ते ही मारपीट हो गई।
मारपीट को लेकर बारातियों ने जब बीच बचाव किया तो गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडों से लैस होकर आ गए और बारातियों की भी जमकर धुनाई कर दी जिससे बारात में भगदड़ गई और तमाम बाराती गांव से भाग गए। मारपीट से दूल्हे का भाई शिवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाराती अपने साथ फतेहगढ़ ले गए और उसका वही उपचार कराया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने किसी प्रकार झगड़े को शांत कराया और मात्र कुछ बचे बरातियो के सहयोग से शादी कार्यक्रम संपन्न कराया।