
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। एसपी ने पुलिसकर्मियों व नवआरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई और टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया।
उन्होंने पीआरवी वाहनों की जांच करते हुए आपातकालीन उपकरणों को परखा व नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। इसके बाद आरक्षी आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता और सुविधाओं को देखा।
एसपी ने पुलिस लाइन के विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना










