
Kannauj : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाए जाने से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिर्वा तहसील में प्रदर्शन किया। सपा नेता ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्रतिमा को दोबारा उसी स्थान पर लगाने की मांग की।
सपा नेताओं का कहना है कि गांधी की प्रतिमा हटाए जाने से वैश्य समाज और व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि वे विधायिका के माता-पिता का सम्मान करते हैं, लेकिन गांधी की प्रतिमा को हटाना जनभावनाओं का अपमान है।
चेतावनी दी गई कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान मुन्नेश राठौर, अवनीश पटेल, आकाश कटियार, आशीष यादव, एडवोकेट रफाकत हुसैन, मुन्नू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।










