Kannauj : सपा प्रवक्ता ने बोला भाजपा पर हमला, कहां हिंदू मुस्लिम करती है पार्टी

Gursahaiganj, Kannauj : समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने अपने स्वागत के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विकास की बात नहीं करती, उसे केवल हिंदू-मुस्लिम करना आता है। इसका जवाब जनता उन्हें 2027 के चुनाव में देगी।

पूर्व चेयरमैन पति इंद्र कुमार गुप्ता के रेलवे रोड कार्यालय पर शनिवार को पहुंचे सपा के जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करना चाह रहे हैं। इसके चलते दीपावली पर गुरसहायगंज में विवादित पोस्टर लगाए गए थे। भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है और घोषणाओं की लंबी-चौड़ी सूची जनता को सुनाकर उन्हें बेवकूफ बनाती है। विकास के नाम पर भाजपा ने कोई काम नहीं किया और लोगों को उजाड़ने का काम किया। फर्जी एनकाउंटर से लोगों के बीच दहशत पैदा की जा रही है। अपराध चरम सीमा पर हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं की बात उनके ही सरकार में बैठे अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने कहा कि लोग जाति और धर्म के झांसे में न आएं और सपा के पीडीए को मजबूत बनाएं।

इंद्र कुमार गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, नगर अध्यक्ष मुकीम खां, सलीम खां, डॉक्टर शमशाद खां, अरुण शर्मा आदि ने जिला प्रवक्ता का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें