कन्नौज : एसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण, कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

भास्कर ब्यूरो

  • गणेश उत्सव पंडाल और बारावफात के जुलूस की ली जानकारी

गुरसहायगंज, कन्नौज। बुधवार की देर रात एसपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया और धार्मिक आयोजनों को लेकर धर्म गुरुओं से चर्चा की। एसपी विनोद कुमार बुधवार की देर रात कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों को दुरुस्त करके रखने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस कक्ष का भी उन्होंने निरीक्षण किया और दर्ज किए जाने वाली एफ आई आर की जानकारी ली।

उन्होंने समाधान दिवस और तहसील दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। मैस और पुलिसकर्मियों के आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस वल के साथ उन्होंने कस्बा में पैदल मार्च किया। गणेश उत्सव और बारावफात के जुलूस को लेकर इसकी जानकारी कोतवाल आलोक कुमार दुबे से ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें