
Kannauj : छिबरामऊ पहुंचे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दाैरान समाजवादी पार्टी काे निशाने पर लिया। कहा, सपा पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का भयादोहन करती है और उन्हे सिर्फ वाेट तक सीमित रखती है।
लखनऊ से एटा जाते समय मंत्री ओपी राजभर छिबरामऊ के गणेश चौधरी मोहल्ला स्थित सुरजीत फौजी के घर पहुंचे। यहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों को सपा दबाकर रखती है।
डर दिखाकर उनसे वोट तो ले लेती है, लेकिन कभी उनकी जाति के लोगों को नेतृत्व करने का मौका नहीं देती। समाजवादी पार्टी में सिर्फ एक जाति के लोग नेतृत्व करते हैं जबकि उन्हें वोट तो बंजारा, पाल, पासी, मुसलमान समेत कई जातियां करतीं हैं। अगर समाजवादी पार्टी उनमें से किसी को सीएम नहीं बना सकती तो कभी डिप्टी सीएम ही बना दिया होता।
ओपी राजभर ने कहा कि हम इन सभी जातियों की आवाज उठाने के लिए निकले हैं। क्योंकि ये तमाम ऐसी जातियां हैं, जिनके हर पार्लियामेंट में 30 हजार से 1 लाख तक वोट होते हैं लेकिन इनके समाज के उत्थान के लिए कोई ध्यान नहीं देता।
हम चाहते हैं कि ऐसी जातियों के लोग भी शिक्षित हों, उनके स्वास्थ्य के लिए काम हो और उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिले। जीएसटी घटने के सवाल पर बोले कि सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से देश के 140 करोड़ लोगों को राहत मिल रही है। इससे हर तबका लाभान्वित होगा।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया