
- करंट से मरे सांप को हटाने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी
गुरसहायगंज, कन्नौज। क्षेत्र के रामाश्रम स्थित विद्युत उपेंद्र पर लगी मशीन में 6 फीट से अधिक लंबा सांप के चढ़ जाने से फाल्ट हो गया जिससे करीब तीन दर्जन से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति 5 घंटे से अधिक ठप्प रही। करंट से सांप की मृत्यु हो गई इसके बाद उसे हटाया गया और बिजली आपूर्ति को चालू किया गया।
रामाश्रम विद्युत उपकेंद्र पर रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे 6 फीट लंबा सांप बिजली आपूर्ति वाली मशीन पर चढ़ गया। सांप के ब्रैकेट पर चढ़ने से फाल्ट हो गया और गरीब तीन दर्जन से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली की मशीन पर सांप को चढ़ा देख मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर एसडीओ अगस्त मौर्य जेई रामकुमार मौके पर पहुंचे और सांप को जिंदा हटाने का प्रयास किया गया लेकिन ब्रैकेट में उसके फस जाने से और करंट लग जाने से वह काफी देर फड़फड़ाता रहा और उसकी मौत हो गई। दोपहर करीब 3:30 बजे के बाद उसे किसी प्रकार हटाया गया जिसके बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी इस दौरान केंद्र पर सैकड़ो लोगों की की भीड़ लग गई और लोगों ने इसके वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।