
कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के रूरा गांव में चारों ओर फैली गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, बंद पड़ी नालियां और सड़कों पर भरे गंदे पानी से गांव का माहौल अस्वच्छ हो चुका है। गंदगी और दुर्गंध के कारण बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से गांव से कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। हाल ही में डेंगू से एक बच्चे की मौत भी हो गई थी। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बहने से राहगीरों और वाहनों को निकलने में कठिनाई हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है। डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों का जोखिम लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और गांव को गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम