Kannauj : महादेवी गंगा घाट पर गंदगी का आलम, मृत मवेशियों से श्रद्धालु परेशान

भास्कर ब्यूरो

  • आए दिन देखने को मिलते मृत जानवरों के तैरते हुए शब।

Kannauj : महादेवी गंगा घाट पर स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोलते हुए आज सुबह श्रद्धालुओं को विचलित करने वाला नज़ारा देखने को मिला। गंगा की लहरों में मृत मवेशियों के शव तैरते दिखाई दिए। घाट पर स्नान करने आए लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो कड़ी नाराज़गी जताई।श्रद्धालुओं ने कहा कि घाट पर यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। आए दिन मृत मवेशियों के शव गंगा में बहते रहते हैं, जिससे न केवल गंगा जल की पवित्रता भंग हो रही है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि जब गंगा स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, तब भी घाट की यह दुर्दशा क्यों है?

श्रद्धालु रामप्रकाश शुक्ल ने कहा, “हम गंगा जी को माँ मानकर स्नान करने आते हैं, लेकिन घाट पर ऐसे दृश्य देखकर आस्था को ठेस पहुँचती है। प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए।”वहीं स्थानीय निवासी सीमा देवी ने कहा, “गर्मी और बरसात में इन शवों से दुर्गंध फैलती है। इससे बीमारी फैलने का खतरा है। नगर पालिका केवल कागजों पर सफाई दिखाती है।”

एक और स्नानार्थी शिव बालक पाल ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “गंगा स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये आए, लेकिन हालत पहले से भी बदतर है। रोज़ाना गंदगी और शव दिखना आम बात हो गई है।”स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि घाटों की नियमित साफ-सफाई की जाए और मवेशियों के शव गंगा में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि श्रद्धालु आस्था और विश्वास से गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन इस तरह की लापरवाही उनकी आस्था को ठेस पहुँचा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें