
कन्नौज : जिला कारागार पर सुबह से रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के कारण खुले में बहनों की मुलाकात न करवा कर सुरक्षित बहुउद्देशीय हाल में मुलाकात करवाई जा रही है। राखी, रोली, अक्षत, कलावा और मिष्ठान की व्यवस्था करवाई गई है। जेल गेट पर बहनों की सुविधा के लिए मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है।
120 बंदियों से 280 बहनें व उनके साथ बच्चे मुलाकात कर राखी बांध चुके हैं, अभी मुलाकात जारी है। दोपहर तक जो भी बहनें आ जाएंगी, उनकी मुलाकात करवा दी जाएगी। देर शाम को जो बहनें आएंगी, उनकी राखी और टीके का सामान एक लिफाफे में बंद करके ले लिया जाएगा और उनके बंदी भाई तक पहुंचा दिया जाएगा।
बहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापाल रामबहल दुबे, मुलाकात प्रभारी बद्री प्रसाद की ड्यूटी लगाई गई है। जेलर विनय प्रताप सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं।
कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों ने स्वयं अपने हाथों से ऊन और अन्य सजावटी सामान से जेल के सुरक्षा कर्मियों के लिए बहुत ही सुंदर राखियां बनाई हैं। इन्हें महिला बंदियों ने जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद, जेलर, डिप्टी जेलर तथा जेल सुरक्षा कर्मियों की कलाइयों पर बड़ी ही श्रद्धा और भावुकता के साथ बांधा।
जेल अधीक्षक और सभी अधिकारियों व जेल सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला बंदी बहनों को राखी की शुभकामनाएं दी गईं।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद










