कन्नौज : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने

गुरसहायगंज, कन्नौज: कस्बा के एक मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय युवती ने अपनी सहेली के भाई पर 2 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि शादी का झांसा देकर 2 साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा। अब उसने शादी से इनकार कर दिया है और विरोध करने पर जान-माल की धमकी दे रहा है।

कस्बा की युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी सहेली के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान सहेली के भाई से उसका संपर्क हो गया। वह फोन पर बातें करने लगा और धीरे-धीरे उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी करने का आश्वासन देने के बाद 2 साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा।

कुछ दिन पहले जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया और पांच लाख रुपये देने की बात कहकर चुप रहने को कहा। परिजनों ने भी शादी करने की बात कही तो आरोपी जान-माल की धमकी देने लगा। सोमवार को पीड़िता ने कोतवाली में पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें