
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाडेदेवर में बंद पड़े एक मदरसे के बाहर खुली पड़ी दुकान दुकान में ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी समधन के गांव अनीभोज निवासी रामचरन उम्र करीब 45 वर्ष का शव ग्राम खाडेदेवर स्थित एक बंद पड़े मदरसे के बाहर खाली पड़ी दुकान में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त रामचरन के रूप में की। पत्नी कुसमा ने बताया कि पति कई दिन से गायब थे जिनकी तलाश की जा रही थी।
रविवार की दोपहर एक शव मिलने होने की सूचना पर वह मौके पर पहुंची तो देखा की शव उसके पति का था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक अपने ननिहाल अनीभोज में पिछले कई सालों से रह रहा था। कई दिन से गायब था। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं










