
गुरसहायगंज,कन्नौज : तिर्वा रोड पर बने ऊंचीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ध्वस्त पड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ ने शुक्रवार को अचानक वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। दवा लेने के लिए महिलाओं और पुरुषों की एक ही लाइन में भीड़ लगी होने पर उन्होंने अलग-अलग लाइन लगाने के निर्देश दिए।
निजी और सरकारी अस्पतालों में हो रही घटनाओं को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कस्बा के तिर्वा रोड स्थित सीएचसी पर अचानक छापा मारा। यहां पर उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवा की जानकारी ली। मरीजों की भीड़ अधिक होने पर महिलाएं और पुरुष एक ही लाइन में लगे मिले, जिस पर उन्होंने उनकी सहूलियत के लिए अलग-अलग लाइन लगाने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया, जिसमें कई कर्मचारियों के अवकाश प्रार्थना पत्र मिले। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि मरीजों का उपचार ठीक ढंग से किया जाए और उनके साथ व्यवहार भी सम्मानजनक हो। बाहर की दवा लिखने पर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल परिसर में गंदगी को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। चीफ फार्मासिस्ट आशीष स्वरूप ने बताया कि आदेश के अनुसार महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार