
- डीएम-एसपी पहुंचे मौके पर
- उत्तेजित ग्रामीण भिड़े पुलिस से
- किशोर की मां ने भी नदी में कूदने का किया प्रयास
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुरवा में पुलिस को देखकर नदी में कूदे 15 वर्षीय किशोर का 8 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। किशोर की मां ने भी नदी में कूदने का असफल प्रयास किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुरवा निवासी किशनपाल ग्राम नौरंगपुर निवासी एक युवती को कुछ समय पहले लेकर गया था। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे नौरंगपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही उसकी तलाश में गांव पहुंचे। घर में मिले भाई रंजीत को साथ लेकर वे खेत पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखकर बड़ा भाई धर्मवीर डर की वजह से पास में बह रही नदी में कूद गया।
इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और सिपाही मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पहुंची पुलिस से ग्रामीण भिड़ गए। शाम को पहुंचे गोताखोर किशोर की तलाश में लग गए, लेकिन 8 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
इस बीच मां अमरवती आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदने जा रही थी, तभी समय रहते महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एसडीएम सदर समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
मामले में एसपी विनोद कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे, नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश कुमार और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन