
भास्कर ब्यूरो
- पी.डी.ए. समाज पूरी तरह जागरूक, षड्यंत्र नाकाम होंगे। कन्नौज के विकास कार्य अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरे हुए
Kannauj : समाजवादी पार्टी ने भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने कहा कि सुब्रत पाठक की भाषा न केवल अभद्र और अमर्यादित है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ भी है।सपा प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव के घर को फूंकने जैसी बातें करना सुब्रत पाठक की राजनीतिक हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का नाम लेकर चुनाव लड़ने भर से कोई उनके बराबर का नेता नहीं बन सकता।
सस्ती लोकप्रियता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना कन्नौज की जनता का अपमान है।उन्होंने कहा कि कन्नौज की जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व पर गर्व करती है। जिले की लगभग सभी बड़ी विकास योजनाएँ अखिलेश यादव के नेतृत्व में शुरू हुईं और पूरी हुईं।प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता आकाश शाक्य, हसीब हसन और वरिष्ठ नेता अनिल पाल ने भी पूर्व सांसद के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जबसे कन्नौज की जनता ने सुब्रत पाठक को नकारा है, तबसे वह मानसिक संतुलन खोकर लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा के नेता समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता और पी.डी.ए. (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पूरी तरह जागरूक है और भाजपा के षड्यंत्रों में फंसने वाला नहीं है।सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की भाषा का प्रयोग हुआ तो कानूनी और राजनीतिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर महासचिव रामसेवक राजपूत, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, हुकुम सिंह यादव, सपा नेता विवेक पाल, विनोद यादव, राकेश कठेरिया, दरोगा कटियार, शशिमा सिंह दोहरे, भोले कुरैशी, कमलेश कटियार, आशीष यादव बीडीसी, अजय कश्यप, बजरंग सिंह चौहान, वीरेंद्र कटियार, संजिव यादव, अर्चना मिश्रा, कामरान खान, ओम जी तिवारी, दीपक यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।