कन्नौज : सवारी बिठाने के दौरान कंडक्टर से 15000 की लूट, महिला के साथी होने का आरोप, थाने पहुंचे दोनों पक्ष

गुरसहायगंज, कन्नौज। सवारी बिठाने के लिए खड़े लोगों ने बस रूकवाई और इसके बाद कंडक्टर पर हमला बोल दिया और आप है कि पन्द्रह हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस मारपीट का मामला बता रही है।

जनपद बुलंदशहर के सिकंदरा राव निवासी शकील अहमद एक प्राइवेट बस में जो मल्लावां हरदोई से दिल्ली यात्री लेकर जाती है में कंडक्टर है। बुधवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के निकट हाईवे के कट पर बस के पहुंचने पर वहां पहले से खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाथ देकर बस को रुकवाया और सवारी होने की बात कही। बस के रुकते ही मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से कंडक्टर शकील अहमद पर हमला बोल दिया और बस से उसे खींच लिया।

कंडक्टर का आरोप है कि अज्ञात लोग पन्द्रह हजार रुपए और मोबाइल लूट कर भाग गए। इस मामले को लेकर एक महिला पर बदमाशों को बुलाए जाने पर शक किया जा रहा है । महिला और कंडक्टर ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। बुधवार की देर रात हुई इस घटना को पुलिस महिला और कंडक्टर के बीच रुपए के लेनदेन का मामला बता रही है।

यह भी पढ़े : PM Modi : लाल किले से देश के लाल को पीएम मोदी का तोहफा, युवाओं को केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपये, आज से ही योजना लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल