
गुरसहायगंज, कन्नौज। सवारी बिठाने के लिए खड़े लोगों ने बस रूकवाई और इसके बाद कंडक्टर पर हमला बोल दिया और आप है कि पन्द्रह हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस मारपीट का मामला बता रही है।
जनपद बुलंदशहर के सिकंदरा राव निवासी शकील अहमद एक प्राइवेट बस में जो मल्लावां हरदोई से दिल्ली यात्री लेकर जाती है में कंडक्टर है। बुधवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के निकट हाईवे के कट पर बस के पहुंचने पर वहां पहले से खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हाथ देकर बस को रुकवाया और सवारी होने की बात कही। बस के रुकते ही मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से कंडक्टर शकील अहमद पर हमला बोल दिया और बस से उसे खींच लिया।
कंडक्टर का आरोप है कि अज्ञात लोग पन्द्रह हजार रुपए और मोबाइल लूट कर भाग गए। इस मामले को लेकर एक महिला पर बदमाशों को बुलाए जाने पर शक किया जा रहा है । महिला और कंडक्टर ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। बुधवार की देर रात हुई इस घटना को पुलिस महिला और कंडक्टर के बीच रुपए के लेनदेन का मामला बता रही है।